लैलूंगा थाना के सीमावर्ती गांव में अपने मुखबिर तैनात कर मादक पदार्थ गांजा व शराब की तस्करी की सूचना लेकर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में कल शाम मुखबिर से मिली सूचना पर गांजा रखे आरोपी के द्वारा गांजे की अफरा-तफरी के अंदेशा पर तत्काल मौके पर लैलूंगा थाने के सहायक उप निरीक्षक टी.आर. खुंटिया और हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम पाकरगांव के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया । थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम कुकर गांव के सूरज कुमार यादव अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा एक झोला में रखकर ग्राम पाकरगांव आम रोड चौक पर खड़ा हाकर बस का इंतजार कर रहा है । पुलिस की रेड कार्यवाही में आरोपी सूरज कुमार यादव पिता श्रीराम यादव निवासी कुकरगांव थाना बागबहार के पास रखे प्लास्टिक झोला में दो पैकेट करीबन 2 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी जप्ती कर आरोपी पर धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । गांजा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी लैलूंगा उपनिरीक्षक रमाशंकर तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक टी.आर. खुंटिया, आरक्षक हेलारियुस तिर्की, प्रमोद भगत की अहम भूमिका रही है ।
बेचने के लिए गाँजा लेकर जा रहा युवक बस स्टैंड के पास गिरफ्तार
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment