तमनार सर्कल के बजरमुड़ा गांव के पंच खेम निधि नायक के नेतृत्व में महिला समूह और गांव के मितानिनों ने बैठक की , बैठक का मुख्य विषय गांव में रामायण कार्यक्रम का आयोजन था। 19 तारीख से यहाँ रामायण पाठ, सुन्दर कांड का आयोजन किया जाना है जिसमें आस पास के लोगों से शामिल होने की अपील की गई व आयोजन में होने वाली व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया , खेम सिंह नायक ने महिलाओं की समस्याओं को भी सुना व समाधान बताया गया ।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।