
तमनार सर्कल के बजरमुड़ा गांव के पंच खेम निधि नायक के नेतृत्व में महिला समूह और गांव के मितानिनों ने बैठक की , बैठक का मुख्य विषय गांव में रामायण कार्यक्रम का आयोजन था। 19 तारीख से यहाँ रामायण पाठ, सुन्दर कांड का आयोजन किया जाना है जिसमें आस पास के लोगों से शामिल होने की अपील की गई व आयोजन में होने वाली व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया गया , खेम सिंह नायक ने महिलाओं की समस्याओं को भी सुना व समाधान बताया गया ।


