

ब्रेकिंग:–(जशपुर) पूर्व राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव अपने पदों से देंगे इस्तीफा,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं घोषणा पत्र समिति सदस्य के पदों से देंगे इस्तीफा,रणविजय सिंह जूदेव ने कहा सचिन तेंदुलकर की तरफ बिना जिम्मेदारी खेलेंगे टीम के लिए,उपेक्षा से नाराज होकर इस्तीफा दिए जाने के लगाए जा रहे कयास,जिला भाजपा के वॉट्स एप ग्रुप को छोड़ा रणविजय सिंह जूदेव ने,विधानसभा चुनाव से पहले रणविजय सिंह जूदेव की नाराजगी बढ़ा सकती है पार्टी के लिए मुश्किलें ।।


