पानी में डुबने से 7 वर्षीय मासूम की हुई मौत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बड़ी दुखद खबर धरमजयगढ थाना क्षेत्र सामने आ रही है । जहां पर एक मासूम बच्चा का पानी में डूबने से मौत हो गई है। मिली जानकारी अनुसार धर्मजयगढ़ थाना क्षेत्र के आमानारा गांव में करीब 4:00 बजे की घटना बताई जा रही है जहां पर संजीवन टोप्पो उम्र लगभग 7 वर्ष की पानी में डूबने से करुणाअंत हो गई है। और जैसे ही परिजनों को सूचना मिला मासूम को लेकर परिवार के लोग सिविल अस्पताल धर्मजयगढ़ में लाया गया है।

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार सभी मेरी गुड़ा निवासी जो की संजीवन टोप्पो अपने फूफा घर अमनारा लगभग सप्ताह भर पहले गया हुआ था वहीं अचानक गांव के कई बच्चे नहाने के लिए तालाब गए हुए थे बताया जा रहा है सभी बच्चों में से संजीवन सबसे बड़ा था जैसे ही वह नहाने गया। तब डूबने लगा जिस समय बच्चा डूब रहा था उसे वक्त उसे बचाने वाला वहां कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण वही संजीवन की मौत हो गई फिलहाल धर्मजयगढ़ पुलिस आगे की आवश्यक जांच करवाई में जुटी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment