घरघोड़ा- घरघोड़ा नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों की बढ़ती स्वेच्छाचारिता लापरवाही का परिणाम छोटे कर्मचारियों को भोगना पड़ रहा है जिसका परिणाम है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन तक नही मिल पाता है नवरात्रि व दशहरा जैसे त्योहार के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नही मिलना बताता है कि जिम्मेदार अधिकारी किस कदर अपने लापरवाह कार्यप्रणाली में मस्त है । निकाय के नियमित कर्मचारियों को विगत 3 माह से वेतन नही मिल रहा है चौथा माह प्रारम्भ होने के बावजूद प्लेसमेंट सफाई कर्मचारियों को वेतन समय पर नही मिल रहा है जबकि शासन का स्पष्ठ नियम है कि हर माह के 7 तारीख को कर्मचारियों को वेतन दिया जाना है परंतु शासन के नियमो को मजाक बना कर रख दिया गया है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार बताया जाता है कि राजस्व वसूली में घरघोड़ा नगर पंचायत पूरी तरह पिछड़ चुका है सीएमओ के इस विषय को लेकर कभी भी गम्भीर नही रहे। अधिकारी के रवैये को लेकर कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया है पूर्व में नगर पंचायत घरघोड़ा को ऐसी परिस्थिति नही बनी को वेतन के लिये शासन के आगे हाथ फैलाने मजबूर होना पड़ है देखना यह होगा कि निकाय को शासन की तरफ से कर्मचारियों के भुगतान के मदद मिलती है कि इस त्योहारी सीजन में पुनः कर्मचारीयो को वेतन के लिये लाले पड़ेंगे।
नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा ने कहा कि बड़ी दुर्भागजनक स्थिति है इस परिस्थिति से उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया गया है।