
प्रशिक्षण में श्री नारायण नामदेव प्रांत सह प्रचारक आरएसएस,संगठन मंत्री श्री पवन साय जी, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक जी, पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल जी, प्रदेश संयोजक श्री प्रमोद सिंह जी श्री राकेश चंद्राकर, भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत, प्रदेश आईटी सेल संयोजक श्री दीपक महस्के , गौरीशंकर अग्रवाल जी, प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका निशा चौबे जी सहित सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग के सैकड़ों टीम हल्ला बोल के सिपाही ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस अवसर पर लैलूंगा विधानसभा से नरेश राठिया भाजयुमो मीडिया प्रभारी तमनार , चन्द्र मणि राठियाजी,श्री श्याम प्रजा , संतोष यादव भाजपा आई टी सेल लैलूंगा), दशरथ गुप्ता (भाजपा सोशल मीडिया लैलूंगा) की उपस्थित रही…!


