तीन दिनों से लगातार बारिश से किसानों के चेहरे पर छाई खुशी की लहर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20230805 WA0051

डेस्क खबर खुलेआम पिंगल बघेल

R.O. No. 13098/21

घरघोडा क्षेत्र में 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है और लगातार बारिस होने से किसान बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं लगातार बारिस होने से खेतों में अच्छा पानी भरा हुआ है खेतों पर अच्छी पानी रहने से किसानों को थरहा-रोपा लगाने व बयासी करने में सुविधा हो रही है आपको बता दें कि मानसून छत्तीसगढ़ में जून माह में ही दस्तक दे दी थी लेकिन घरघोडा क्षेत्र में एक दो बार पानी गिरने के पश्चात पानी गिरना बंद हो गया था जिससे किसान बहुत ज्यादा चिंतित थे पानी नहीं गिरने के कारण कहीं न कहीं थरहा -रोपा लगाने में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अभी वर्तमान में पानी गिरने से किसानों को थरहा -रोपा लगाने में सुविधा हो रही हैं किसानों का आय का एकमात्र स्रोत खेती से होता है और पर्याप्त पानी नहीं गिरने से फसल अच्छी नहीं होती है जिसके कारण किसान कर्ज में डूब जाते हैं और कही न कहीं कर्ज से परेशान होकर किसान सुसाइड करने पर मजबूर हो जाते है लेकिन अभी वर्तमान में अच्छी बारिश होने के कारण किसान बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं

IMG 20230805 WA0050
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment