शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ में कुल उत्सव हेतु पारंपरिक नित्य करमा सुआ ,चित्रकारी भाषण निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सभी प्रतियोगिता में डॉ, भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा द्वारा भाग लिया गया,। महाविद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा करमा, सुआ नृत्य के प्रदर्शन से सभी दर्शकों ने भाव विभोर होकर छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति का आनंद उमंग के साथ लुत्फ उठाया ।
छात्रों के नृत्य से प्रभावित होकर आयोजन समिति ने व्यक्तिगत परिचय कर उत्साह बढ़ाया । इस अवसर पर आयोजन समिति किरोड़ीमल शासकीय महाविद्यालय रायगढ़ के प्राचार्य एवं प्राध्यापक तथा रायगढ़ जिला अंतर्गत समस्त महाविद्यालयों के कार्यक्रम प्रभारी उपस्थित रहे।
बी एस पी कॉलेज घरघोड़ा के अध्यक्ष श्री अरूण पंडा जी , प्राचार्य डॉ, जगदीश तिर्की के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी श्री रामप्यारे सूर्यवंशी एवं श्रीमती चंद्रकांति साव, श्रीमती रचना तिवारी की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद् ज्ञापित कर कहा गया कि छत्तीसगढ़ी लॉक संस्कृति को हमें एक धरोहर के रूप में बनाए रखना है। करमा नृत्य में मुखर अभिनय करता छात्र शशिकांत मानिकपुरी घना दास बोधराम, छात्रा कुसुम सिंह व अन्य , तथा सुआ नित्य में कुमारी ज्योति चौहान, प्रीति, दीक्षा , शांति एवं सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही , वरिष्ठ पत्रकार एवं हमारे महाविद्यालय के विशेष सहयोगी श्री विजय डनसेना द्वारा महाविद्यालय के साथ-साथ घरघोड़ा नगरी का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया गया ।