डेहरीडीह में इनामी रथयात्रा का आयोजन के मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया ने किया पुरुस्कार वितरण

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220702 214302

आज ग्राम डेहरिडीह में रथयात्रा के शुभअवसर पर इनामी कर्मा नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम राठिया शामिल हुए व भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना किये । रथयात्रा इनामी नृत्य का आयोजन किया गया था  जिसमें प्रथम स्थान ग्राम आमापली, द्वितीय बांसमुडा व तृतीय गदगांव के नृत्य मंडली रही । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राधेश्याम राठिया जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्रीकांत राठिया (BDC) , नंदू डनसेना , श्यामलाल राठिया सरपंच डेहरीडीह , रामूदास महंत सरपंच राबो ने विजेता उप विजेता को पुरुस्कार वितरण किया । उक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत डेहरिडिह पंचगण व ग्रामीण के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment