आज ग्राम डेहरिडीह में रथयात्रा के शुभअवसर पर इनामी कर्मा नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में राधेश्याम राठिया शामिल हुए व भगवान जगन्नाथ स्वामी के दर्शन कर क्षेत्र की समृद्धि के लिए प्रार्थना किये । रथयात्रा इनामी नृत्य का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम स्थान ग्राम आमापली, द्वितीय बांसमुडा व तृतीय गदगांव के नृत्य मंडली रही । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राधेश्याम राठिया जिला महामंत्री किसान मोर्चा श्रीकांत राठिया (BDC) , नंदू डनसेना , श्यामलाल राठिया सरपंच डेहरीडीह , रामूदास महंत सरपंच राबो ने विजेता उप विजेता को पुरुस्कार वितरण किया । उक्त कार्यक्रम ग्राम पंचायत डेहरिडिह पंचगण व ग्रामीण के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।