घरघोड़ा थाना में पदस्थ आर. वीरेंद्र भगत ( वीरू ) चुने गए पहले कॉप ऑफ द वीक ..!!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

AVvXsEiAynrq0U7OcAFizf1pgf4MGfqFCE3FD0h33v9hNqi hdw3OEJIdPHfVBmj9bcg0UB6HzhihBrOgurBuREKJ2Ty1mCVtP6UtXsqTSXEBgQ0IcfbWbevU037c2NhNDcFEl1CYyzBk s83jExXbb4HryuaYfrcJcMPGLR8dZ24Phz07AYeNyRC4H9 2y2 w=w400 h395

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बेहतर कार्य के लिए हर माह अधिकारी कर्मचारी को सम्मान दिया जाता है जिले के नए कप्तान अभिषेक मीणा ने अपने मातहत कर्मचारियों के अतिरिक्त उत्साह वर्धन करने साथ अधिक ऊर्जा के साथ काम करने प्रेरित करने के लिए कॉप ऑफ द वीक के साथ पुलिस कर्मचारियों के जन्मदिन मनाने की नई शुरुआत की है पुलिस अधीक्षक के नव पहल को लेकर पुलिस विभाग कर्मचारियों में खुशी का मौहोल है अभिनव पहल के लिए साधुवाद दिया है ।

AVvXsEjDgxu6XjwcyovR z wP 1mIXST jmmwYroQwVI74bpKKRlxwn37Ih6z8gvzyh6vf2ElMH8DKl 5xSbSGu3YE5yxzvHSDaLN1S8EKnt0t57g3DynGMZaQ3lsn6s5f xwQGCPNm3SRyvdmet6yty9f8IIpJnhb aIAvz 7NtJUCQwhdJgyrrMiAfAuHH1g=w400 h358

आपको बता दें कि थाना घरघोड़ा के अपराध क्र. 390/21 धारा 392, 34 भा. द. वि. की घटना में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में आरोपी की धर पकड़ एवं लूट की गई सम्पत्ति की 6 घंटे में बरामदगी मे विशेष भूमिका निभाने पर आर. क्र 552 वीरेंद्र भगत को cop of the week चुना गया है ।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश अति पुलिस अधीक्षक अमित पाटेल पवार , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में दिए गए उत्तरदायित्वों का सफलतापूर्वक संपन्न किया गया है आर. वीरेंद्र भगत ( वीरू ) ने उच्च अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है । 

घरघोड़ा थाना क्षेत्र जिस तरह से पुलिस बल की कमी से जूझते हुए औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण आये दिन घटना होती रहती है उसके बाद भी घरघोड़ा पुलिस जिला के कप्तान अभिषेक मीणा के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमित सिंह के नेतृत्व में निश्चित ही टीम वर्क के साथ काम करते हुए अपराधियों पर लगाम लगाने में सफलता प्राप्त कर रही है थाना प्रभारी अमित सिंह व टीम के विशेष सदस्य वीरेंद्र भगत को मिली सफलता के लिए बधाई ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment