डेस्क खबर खुलेआम
एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस ने रंगबाजो चोरों बदमाशों गुंडा तत्त्वों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही । प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाई सन्नू अग्रवाल से मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 12 एएल 6755 को लेकर चला रहा था कि दिनांक 10.07.23 के रात्रि 10.00 बजे एसबीआई बैंक घरघोडा के सामने खडा कर अपने घर अंदर चला गया। दिनांक 11.07.23 को सुबह करीबन 4.00 बजे घर से बाहर निकल कर देखा तो उक्त स्थान में खडा किये मोटर सायकल नही था आसपास पता तलाश किये कोई पता नही चला कोई अज्ञात चोर मेरे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 12 एएल 6755 कीमती 15000 रूपये को चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , विवेचना दौरान दिनांक 12 अगस्त 23 को थाना प्रभारी शरद चंद्रा को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति भेन्ड्रा राजपुत ढाबा के पास मो.सा. बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी व पुलिस टीम ने घेराबंदी कर राजपुत ढाबा के पास जाकर संदेही का पतासाजी किया जो एक आदमी खडा मिला जिसे तलब कर बारीकी से पुछताछ की गई जो अपना नाम प्रिंस कुमार चन्द्रवंशी निवासी गेरवानी का रहने वाला बताया एवं अपराध का घटित करना कबुल करने से मो. सा. क्र. सीजी 12 एएल 6755 कीमती 15000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त की गई। आरोपी प्रिंस कुमार चन्द्रवंशी के द्वारा अपराध का घटित करना सिद्ध पाये जाने से आरोपी को गिर. कर रिमांड पर भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शरद चंद्रा प्रा आर राकेश राठौर , आर उधो पटेल , खगेश्वर नेताम भूमिका रही।