रिपोर्टर हीरालाल राठिया लैलूंगा
खरसिया के मदनपुर पंचायत में राशन घोटाले का मामला प्रकाश में आया था , और अभी वर्तमान में महका पंचायत से राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है ।
पूरा मामला महका पंचायत का है जहां राशन दुकान संचालक चंदैनी श्रीवास द्वारा गरीबों के हक के चावल को बंदरबाट किया जा रहा है । आपको बता दें ये वही संचालक है जिनके खिलाफ राशन दुकान को नियमित न खोलने की शिकायत लेकर तेलिकोट के ग्रामीणों ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपा था , संचालक द्वारा राशनकार्ड में 60 किलो लिखकर हितग्राही को केवल 50 किलो चावल दिया जा रहा है , जब इस मामले के सम्बंध में ग्रामीणों ने संचालक चंदैनी श्रीवास से बात की तो उनका कहना है कि सभी को चावल सही मात्रा में दिया जा रहा है , आगे ग्रामीणों ने बताया कि चावल वहां तो कम तौल कर दिया जा ही रहा है साथ ही जब हितग्राही उसको अपने घर पर लाकर तौल रहे हैं तो उसका वजन और कम आ रहा है । बात चीत के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उनको लाकडाउन में भी शासन द्वारा दिया गया बोनस चावल नहीं दिया गया , साथ ही लाकडाउन के चावल का भी पैसा लिया गया । महका पंचायत में कुल 677 राशन कार्ड हैं , और प्रत्येक कार्ड के पीछे लगभग 5 से 10 किलो का घोटाला किया जा रहा है तो एक माह में पंचायत में संचालक द्वारा लाखों की चावल का हेराफेरी किया जा रहा है