ऋषभ तिवारी धरमजयगढ़ से !!
धरमजयगढ़ में बीते रविवार को छ ग लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की तहसील स्तरीय बैठक हुई। बैठक में तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के लिपिक शामिल हुए। बैठक में छ ग सरकार की कथित वादाखिलाफी पर नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि विगत 4 दशकों से वेतन विसंगति की मांग लंबित है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि संशोधित वेतनमान हेतु आदेश जारी करने में सरकार अनाकानी कर रही है। जिसके विरोध में संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रही है। लिपिक संघ ने साझा बयान जारी करते हुए कहा कि बिलासपुर में आयोजित एक अधिवेशन में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वेतन विसंगति दूर करने की घोषणा की गई थी लेकिन उसके बाद कई समितियों का गठन कर मात्र खानापूर्ति की जा रही है जिससे संघ उद्वेलित है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष सी एल शुक्ला के प्रस्ताव पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ कार्यालय में पदस्थ कु. निरुपमा साहू को सर्वसम्मति से महिला प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा की गई। बैठक में उपप्रांताध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय, महिला प्रकोष्ठ प्रांत अध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी, सोहन लाल वर्मा, अमित श्रीवास्तव, बालकृष्ण यादव, सम्पतलाल नायक, रविशंकर देवांगन, तरुण कुमार जांगड़े, रामकुमार भगत, मयंक विश्वकर्मा, गोपाल चौकसे, सिमा तिर्की, सुनीता चौहान, श्रीमती रीना निकुंज सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित रहे।