कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा सदस्याओं को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कार्यशाला का आयोजन कर आरबीआई द्वारा जारी नए दिशा निर्देश के बारे में जानकारी दी गई।आयोजन में धरमजयगढ़ एसडीएम डिगेश पटेल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने भी ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए सदस्यो को जागरूक किया साथ ही एडीओ विनोद मिश्रा के द्वारा सदस्यों जागरूक किया
आयोजन में लगभग डेढ़ सो ग्रामीणों की उपस्थिति रही।आपको बता दे की गरीबी रही से नीचे जीवन यापन करने वाले सदस्यों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के साथ साथ परिवार की बीमारी और बच्चो के शिक्षा पर ध्यान दे सकें
जीवन स्तर को ध्यान दे सके।कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया की कैश्पार इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष करता है।आयोजन को सफल बनाने में सीएचआईबी ऋत्विक तिवारी, एआरओ नगीना शर्मा,अंबुजा मिश्रा, ब्रम्हाप्रकाश शुक्ला, एएलएल सुनील अरसद,और श्रीकांत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।