---Advertisement---

एक्शन में तमनार पुलिस, 24 घंटे में तीन चोरों को माल समेत दबोचा, रिमांड पर भेजा गया …!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEgMZvTeYOgxQEbm G9JG1mzZsFoPTPTW1B3mUQnUvJMor4SEybMs8YONpAJvd3R9Wc756km0EsifH T4DBqB8mpQ7Oen H38PhVPg4FiVuB1SRRWxigb2dxUSCEXt0mZt9LyJQ77DPkhJXzMSVlI3iqw 5mlw2BpR zTeFK82LKumne K3hOBEac0XkA=w358 h400

रायगढ़ / तमनार के डी सी पी पी प्लांट में चोरी करने वाले चोर 24 घंटे के भीतर तमनार पुलिस के गिरफ्त में आए हैं। चोर प्लांट के क्रशर के समीप जलने वाले लाईट सहीत विद्धुत उपयोगी  समानों की चोरी बिते एक माह से कर रहे थे ।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तमनार डीसीपीपी प्लांट में  मेंटल एल ई डी लाईट, मेटल लाईट, किटिंग लाईट कापर वायर जी बी बाक्स की चोरी लगातार चोरी एक माह से हो रही थी जिसकी शिकायत आज उद्योग प्रबंधन तमनार थाने में दर्ज कराई । रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात तमनार थाना प्रभारी एल पी पटेल ने आरक्षक अरविंद पटनायक को पतासाजी के लिए लगाया , आरक्षक को मुखबिर से सुचना मिली की कंपनी से पास के ही गांव के तीन युवक इन दिनों घुम घुम के चोरी कर रहे हैं और समांन अलग अलग ठिकानों पर छिपा कर रखे है । 


 मामले की जानकारी अरविंद पटनायक ने थाना प्रभारी को दी जिसके पश्चात रायगढ़ पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश में ए एस पी लखन पटले व एस डी ओ पी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन व तमनार थाना प्रभारी के नेतृत्व में तीन चोर उमेश सिदार पिता 27 वर्ष, भोजराम सिदार पिता भरत सिदार 25, शंकर राठिया राम प्रसाद राठिया 29 लिबरा निवासियों को पकड़कर कड़ाई से पुछताछ की गई , युवकों ने कंपनी से चोरी करना स्वीकार किया । आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 365/21आई पी सी की धारा 379  पंजीबध कर रिमांड पर भेजा गया ।


तमनार थाना प्रभारी ने बताया की यह तमनार पुलिस की त्वरित कार्यवाही है जिसमें चंदे घंटों में चोरी के सामान किमत करीबन 1 लाख 60 हजार सहित 3 चोरो को पकड़ा गया है , आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया गया है , उक्त कर्यवाही में  टी आई एल पी पटेल व आरक्षक अरविंद पटनायक की सक्रिय भूमिका रही ।


Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment