केराकछार के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोहग्राम पंचायत केराकच्छर में टीएसएस शपथ ग्रहण समारोह टीएसएस अध्यक्ष दशरथ सिंह सर्पे को अध्यक्ष पद का शपथ एसडीएम रामशिला लाल ने शपथ दिलायाशपथ ग्रहण करते हुए टीएसएस अध्यक्ष दशरथ सिंह सर्पे ने कहा मैं टीएसएस अध्यक्ष बनने के बाद मुझे 6 पंचायत केराकछार सुखरापारा जमजुनवानी मिर्जापुर खारडोडी और कर्मितिकरा का किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए यह पद दिया गया है मैं किसानों की सभी समस्याओं का समाधान ग्राम वासियों से किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करूंगा किसानों को किसी भी प्रकार के जैसे के सी सी लिमिट खाद बीज धान की खरीदी कोई भी समस्या होने पर तन मन से कर्तव्यनिष्ठ के साथ काम करूंगएसडीएम राम शिला लाल ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य सरकार की अनुशंसा से टीएसएस अध्यक्ष मनाया गया है छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए बहुत अच्छे कार्य किए हैं किसानों को अपने खेतों में रासायनिक खाद का कम से कम उपयोग करना चाहिए रासायनिक खाद की वजह किसानों की खेती भूमि बंजर हो रही है इसलिए किसानों को रासायनिक खाद के उपयोग की जगह वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करना चाहिए वर्मी कंपोस्ट से उत्पादकता बढ़ती है और किसानों की खेतों में वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करने से खेती बहुत अच्छे से होती है उत्पादन बहुत ज्यादा मात्रा में होती है और इससे भूमि की उर्वरा क्षमता लंबे समय तक बनी रहती है सरकार की योजना है कि छत्तीसगढ़ में किसानों को जैविक खेती की ओर किसानों का रुझान बढ़ाया जाए जैविक खेती बहुत अच्छी है लाभप्रद हैकिसान और आम ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वरिष्ठ विधायक ग्रामीणों को किसानों को संबोधित करते हुए कहा आप लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए मैंने शासन-प्रशासन से प्रयास कर केराकच्छर धान खरीदी केंद्र की शुरुआत की पहले आप लोगों को धान बेचने के लिए तमता जाना पड़ता था आज आप लोगों को अब आपके करीब आपके गांव में ही धान बेचने की सुविधा उपलब्ध होगी छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी से किसानों को वर्मी कंपोस्ट मिल रहा है किसानों की किसी भी समस्या के लिए केराकच्छर टीएसएस अध्यक्ष से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं विधायक जी ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा बीजेपी के लोग पीएम आवास का अफवाह फैला रहे हैं जबकि हमारी सरकार पीएम आवास के लिए जरूरत के मुताबिक भरपूर धनराशि उपलब्ध करा रही है बीजेपी के लोग अफवाह फैला रहे हैं कभी कहते हैं 18 लाख आवास बनना है कभी कहते हैं 13 लाख आवास बनना है कभी कहते हैं 7 लाख आवास बनना है उनको खुद को नहीं मालूम सही आंकड़ा क्या है हमारी छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल सरकार सभी लोगों को पीएम आवास के लिए भरपूर राशि उपलब्ध करा रही है विधायक रामपुकार ने आगे कहा छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 अप्रैल से 30 जून तक सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करने के लिए घर घर कर्मचारी लोगों को जाकर हर घर के प्रत्येक व्यक्ति का जानकारी एकत्रित कर डाटा बनाना है मैंने सुना है गांव में मोहल्ले में चौपाल लगाकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जाता है जो कि गलत है अगर आपके गांव में चौपाल लगाकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया जा रहा है तो आप लोग उसका विरोध करिए और कर्मचारी अधिकारियों को बोलिए उनको घर घर जाकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण करना है उनसे बोलिए घर घर प्रत्येक घर जाकर सभी लोगों का जानकारी एकत्रित करें सभी किसानों से सभी ग्राम वासियों से मैं निवेदन करता हूं सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के समय अपने अपने घरों में रहे अपने घर के सदस्यों का सही सही जानकारी उपलब्ध कराएं इस सर्वे में कोई सूचना नहीं चाहिए हर 11 साल में जनगणना होता है परंतु केंद्र सरकार जनगणना नहीं करा रही है इसलिए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार ने सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया हैकार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मोहनीश साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम नारायण ठाकुर , केरकाचार सरपंच महेश टोप्पो, जमजुनवानी सरपंच रामलाल, खरधोड़ी सरपंच दुबराज, युवा कांग्रेस विधनसभा महासचिव किशोरी यादव, राधे बंजारा , सहकारिता सीईओ पांडेजी, संजीव साहू, सुनील तिर्की, धनी खलखो, पूर्व जनपद सदस्य मोती राम, समिति प्रबंधक रोहित खुटिया, उदय गुप्ता, भोगी बंजारा, मौर्य जी, सुरेश अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव आसपास के सरपंच सैकड़ों की संख्या में किसान ग्रामीण उपस्थित थे।
अजीत गुप्ता संवाददाता