मंदिर के द्वार पर अड़ंगा बना ट्रांसफार्मर,भक्तों के आने जाने में खतरा
घरघोड़ा के प्रसिद्ध सर्व धर्म सम भाव का प्रतीक श्री साईं मंदिर के मुख्य द्वार पर सड़क किनारे विद्युत ट्रांसफार्मर दुर्घटनाओं को न्यौता देने खुला छोड़ दिया मालूम पड़ने लगा है । मंदिर प्रशासन द्वारा कई बार लिखित मौखिक निवेदन के बाद भी विद्युत विभाग के कानों में जूं रेंगती नजर नही आ रही । मंदिर के मुख्य द्वार पर सैकड़ो वोल्टेज धारण किये ट्रांसफार्मर के अगले बगल से प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर आते जाते रहते हैं जिनमे ज्यादा तादाद महिलाओं और बच्चों की होती है ऐसे में जान माल की हानि की जरा सी भी संभावना पर त्वरित कार्यवाही कर ट्रांसफार्मर हटाने के बजाय विद्युत विभाग अपनी ही धुन में मस्त नजर आता है । जिस स्थान पर बच्चों महिलाओं का आना जाना हो वहां असुरक्षित रूप से ट्रांसफार्मर का होना कभी भी दुर्घटनाकारित हो सकता है इसलिए जरूरी है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को वहां से हटाया जाए ।
प्रशासन ले सुध-हटवाए ट्रांसफार्मर -भक्तों की अपील
मंदिर प्रशासन के लगातार अनुनय विनय के बाद भी ट्रांसफार्मर हटाने को लेकर विद्युत विभाग कभी गम्भीर नही दिखा ऐसे में साईं भक्तों ने प्रशासन से अपील की है कि वो मंदिर आने जाने वालों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रांसफार्मर हटवाए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके ।
अब देखने वाली बात होगी कि मंदिर प्रशासन और भक्तों के निवेदन पर प्रशासन क्या लोगो की सुरक्षा के विषय को गम्भीरता से लेता है या नही ?