खरकट्टा में महीला दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गया

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240310 WA0057

डेस्क खबर खुलेआम

तमता l ग्राम पंचायत खरकट्टा में शनिवार को राष्ट्रीय महीला दिवस समारोह धूम धाम से मनाया गयाl
जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम पंचायत खरकट्टा के पंचायत भवन परिसर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि सरपंच चंद्रवती पोर्ते, पी आर पी प्रर्मिला सिंह, बी आर सी सखी सरिता गुप्ता को बनाया गया था जिसमें सर्वप्रथम सभी मुख्य अतिथियो को माल्यार्पण एवं पूस्प गुच्छ से स्वागत किया गया जिसके बाद गांव के दरजनो महिलाएं, बच्चो ने बारी बारी से मनमोहक निरीत्य की प्रस्तुति दी गईl

IMG 20240310 WA0055


आपको बता दें कि इस अवसर पर ग्रामीणों को 625 नया राशन कार्ड का वितरण गांव की सरपंच द्वारा किया गया l इस मौके पर भारी संख्या में महिला समूह सामिल हो हुए कमला रानी समूह, रूपा समूह दीपिका समूह इसी तरह 42 महिला समुह के लगभग 420 महिला सामिल थी एवम ग्राम पंचायत खरकट्टा के सचिव सरवन बंजारे, मुन्ना पोर्ते, बृजमोहन भगत,खुलासों सिदार, सविता भगत, चंद्रवती चौहान, मालती यादव,इस मौके पर गांव के सैकड़ों महिला, पुरुष एवम बच्चे सामिल थे इस मौके पर सभी महिलाओं को भोजन भी कराया गया l

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment