शादी के लिए पत्ता तोड़ रही थी महिला …….. दंतैल ने सूढ़ में लपेटा और …..

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

गणेश भोय तमता पत्थलगॉव

समारोह में मेहमानों की आवभगत के लिए जंगल में प्लास पेड से पत्ता तोड़ने ग्रामीण व्यस्त थे। अचानक घने जंगल से एक दंतैल ने निकल कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया। जान बचाने के लिए ग्रामीणों ने दौड़ लगाई। लेकिन भागने की कोशिश में एक महिला जमीन पर गिर गई। जमीन में गिरी हुई महिला को सूढ़ में लपेट कर हाथी ने जमीन में पटक दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मामला जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के महुआडीह के जंगल की है।

जानकारी के अनुसार उर्मिला बाई पति बसिल 45 वर्ष गुरूवार की सुबह ग्रामीणों के साथ प्लास पत्ता तोड़ने के लिए ग्रामीणों के साथ जंगल गई हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के दस बजे के आसपास ग्रामीणों पर दंतैल ने अचानक हमला कर दिया। हाथी को अपनी ओर आते देख कर जान बचाने के लिए ग्रामीण भागने लगे। इसी दौरान ठोकर लगने से उर्मिला बाई जमीन में गिर गई। जमीन में गिरी महिला को दंतैल ने सूढ़ में लपेट कर जमीन में पटक दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल हुई महिला को ग्रामीण उपचार के लिए फरसाबहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तपकरा रेंज की वनपरिक्षेत्राधिकारी आकांक्षा लकड़ा ने बताया कि मृतिका के स्वजनों को 25 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता उपलब्ध करा दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment