इस गाँव के ग्रामीणों ने दिया मानवता का परिचय , बचाई नन्हे हांथी की जान …. वन विभाग रहा नदारद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

हीरालाल राठिया

रायगढ़। पास में मंडराते हाथियों के झुंड की परवाह किए बगैर ग्रामीणों ने खेत में पानी से भरे गड्ढे में फंसे हाथी के शावक को बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया। इस पूरे वाकये के दौरान वन विभाग का अमला कहीं नजर नहीं आया। बता दे कि रायगढ़ जिले के लैलूंगा रेंज मे विचरण कर रहे 41 हाथियों का दल बीती रात रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम दनौट पहुंच गया था। हाथियों के दल का एक शावक नहाते समय चिल्कागुडा में एक खेत में बने गड्ढे में फंस गया।

शावक बार-बार गड्ढे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पार की ऊंचाई ज्यादा होने की वजह से वह निकल नहीं पा रहा था संभव : हाथियों के झुंड के साथ उसकी मां ने भी उसे निकालने का प्रयास किया होगा, लेकिन निकालने में असफल रहने के बाद शावक को छोड़कर झुंड भी आगे निकल गया था इस बात की जानकारी जैसे ही सुबह जैसे ही ग्रामीणों को हुई उन्होंने तत्काल बिना वन विभाग की मदद से मोर्चा संभाल लिया. खड्डे के आस-पास खुदाई शुरू कर घंटों बाद हाथी शावक को बाहर निकलने में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। जिस तरह से ग्रामीणों ने मानवता कि मिशाल पेश कि है काबिले तारीफ है वही ग्रामीण वन विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment