डेस्क खबर खुलेआम
केंद्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलेगा महाभियान
रायगढ़- भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक अरुणधर दीवान ने बताया की केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इनसे लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 दिसम्बर को दोपहर चार बजे करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से दोपहर 3 बजे कनेक्ट होंगे और यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे।
केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। योजनाओं के संबंध में जागरूकता के लिए क्विज, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर मंडलों में दस दस कार्यकर्ताओं की टोली बनाकर उपरोक्त अभियान में प्रशासन के साथ मिलकर सहयोग करेगी ताकि हर जरूरत मंद लोगों तक केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।
जिला महामंत्री अरुणधर दीवान ने जनता जनार्दन से अपील की है की उपरोक्त कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें,आयोजित शिवरों में जाकर पात्र हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ लेवें।