
घरघोड़ा जनपद पंचायत के सभागार भवन में जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024 हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिये दिनांक 23.09.2024 को समय 11 बजे जनपद पंचायत सभा कक्ष घरघोड़ा में प्रशिक्षण का कार्यक्रम किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता , मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र राय, जनपद पंचायत के करारोपण अधिकारी, सचिव के साथ और मास्टर ट्रेनर राजेश मिश्रा, बलराम भगत शामिल हुए। तहसीलदार कि अध्यक्षता में उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयों को आगामी चुनाव को त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024 के लिये फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया।
