दुर्घटना#डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ जिले का घरघोड़ा बरौद रोड में टेरम के पास सड़क दुर्घटना आम बात सी हो गई है । आये दिन टेरम के आसपास सड़क दुर्घटना सुनाई देती रहती है टेरम के पास सड़क दुर्घटना में कई मासूमों की जान चली गई है ।
जानकारी अनुसार कल 3 मार्च 24 को रात लगभग 8 बजे के आसपास घर के लोग खा कर सोने की तैयारी में थे उसी समय धड़ाम की जोर की आवाज़ है जब लोगो ने देखा तो पवनसूत कंपनी की ट्रेलर गाड़ी CG 13AU 8500 सड़क से लगे घर मे घुस गई है घटना से घर वालो में दहशत है वही ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना दिया है । जानकारी अनुसार घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है वही गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की जानकारी मिल रही है सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुँच गई है