तोलमा के ग्रामीणों ने पुल कि मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

आज रायगढ़ जिला के लैलूंगा विकास खंड के तोलमा के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण भारी संख्या में जशपुर जिला के जन नेता अजजा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य सालिक साय के गृह ग्राम पोंगरो पहुँचे। ग्राम पंचायत तोलमा के पुरषों के साथ अधिक संख्या में महिलाओ ने जिला पंचायत सदस्य सालिक साय से मुलाकात किया और क्षेत्र में समस्या से अवगत कराया।ग्रामीणों ने बताया कि तोलमा टोगोपारा खारून नदी एवं सोनाजोरी को जोड़ने वाली खारून नदी में बरसात के दिनों में दोनों गॉव के ग्राम वासियो को पुलिया नहीं होने के कारण 9 किमी से अधिक के दुरी सफर करना पढता है।

ग्राम वासियों ने सालिक साय को खारून नदी पर पुलिया बनाने कि 100 से अधिक लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र सौंपा है सालिक साय ने दूर से ग्रामीणों के लिए सबसे पहले चाय नास्ता का प्रबंध कराया तत्पश्चात ग्रामीणों कि समस्यायो को ध्यान से सुना और पुलिया कि मांग को जायज बताते हुए जल्दी पास करा के काम कराने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत सालिक साय के पास पहुँचे ग्रामीण सालिक साय के सरलता वाली कार्यशैली से काफी प्रभावित संतुष्ट नजर आये।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment