जंगल ने हांथी मर गया और वन विभाग बेखबर , कंकाल मिलने से मचा हड़कंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

धरमजयगढ़ के बोरो रेंज में मिला हाथी कंकाल,विभाग को नहीं थी खबर?

धरमजयगढ़ वनमंडल क्षेत्र में हाथी कंकाल मिलने से वन विभाग में हड़कंप मच गया। हाथी कंकाल का पूरा मामला धरमजयगढ वनमंड़ल क्षेत्र के बोरो रेंज अंतर्गत रुवाफुल बीट के कंपार्टमेंट 667 आरएफ का है। जहाँ जंगल में हाथी का कंकाल मिलने की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर सबसे पहले स्थानीय पत्रकार जंगल में पहुंचे हुए थे। वहीं पीछे-पीछे बीट गार्ड सहित हाथी मित्र दल द्वारा जंगल में छानबीन करते हुए,हाथी का कंकाल मिला। बता दें हाथी की मृत्यु लगभग 22 से 25 दिन पहले की प्रतीत हो रही है। वहीं आगे की आवश्यक कार्रवाई में वन विभाग जुटी हुई है। बोरो रेंजर रामजी सिदार ने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं मिली जानकारी अनुसार फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।हाथी के मौत के मामले में ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र में बीट गार्ड बहुत लापरवाह हैं कभी जंगल में घूमते ही नहीं है। उनके द्वारा हाथी की सूचना देने पर निवास से बीट गार्ड देखने तक नहीं आते।निवास स्थान से ही ड्रोन कैमरा चलाकर देख लेते है। और गांववालों से हाथी संबंधी जानकारी को लेकर उलूल जुलूल बात करते हुए धमकी चमकी करते रहते है।वहीं हाथी कंकाल सर्च दौरान वहीं के जंगल मे पेड़ो की अवैध कटाई के निशा भी मिले है।ऐसे में घटनाक्रम के हालात विभाग व बीटगार्ड की लापरवाही बयाँ कर रहे हैं आखिर में बड़ा सवाल एलिफेंट ट्रैकर और हाथी मित्रदल और ड्रोन कैमरे को मौजूद हाथियों के आकंड़े नजर क्यों नही आए?

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment