डेस्क खबर खुलेआम
लोकसभा चुनाव 2024 के बाद छत्तीसगढ़ में प्रशासन प्रशासनिक और पुलिस महकमे में बड़े बदलाव करने की जानकारी मिल रही है खासतौर पर कलेक्टर एसपी स्तर पर। जानकारी अनुसार कई स्थानों के कलेक्टर एसपी के साथ ही जिला पंचायतों के सीईओ और नगर निगमों के कमिश्नर भी बदलने के संकेत मिल रहे है जिसका काम शुरू हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश मे कई कलेक्टर बदलेंगे तो आधे दर्जन से अधिक पुलिस अधीक्षक पुलिस अधिकारी भी बदल जाएंगे। कांग्रेस सरकार में जिन कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की पोस्टिंग की गई थी उनकी सूची में नंबर नहीं लगा था, उनमें से अधिकांश को सरकार इस बार बदल सकती है। कुल मिलाकर लिस्ट बड़ी लिस्ट तैयार हो रही है. निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए कुछ नगर निगमों के आयुक्त तो जिला पंचायत के सीईओ भी बदले जा सकते है