---Advertisement---

WhatsApp ने बदला फोटो और वीडियो सेंड करने का तरीका , बेहद खास है नया इंटरफेस ……

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

desk khabar khuleaam

वॉट्सऐप में नए फीचर की एंट्री हुई है। यह फीचर यूजर्स के फोटो और वीडियो ऐल्बम सेंड करने के एक्सपीरियंस को पहले से बेहतर बनाता है। कुछ हफ्तों पहले वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.24.9 में फोटो और वीडियो सेंड करने के नए इंटरफेस को रोलआउट किया गया था। इस फीचर की मदद से बीटा यूजर बिना ड्रॉइंग एडिटर को ओपन किए कई सारे फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करके शेयर कर पा रहे हैं। साथ ही यह पूरे ऐल्बम के लिए कैप्शन का भी ऑप्शन देता है। अब कंपनी इस जबर्दस्त फीचर को वॉट्सऐप फॉर iOS 24.25.80 में ऑफर कर रही है। यह अपडेट ऐप स्टोर पर आ गया है। वॉट्सऐप iOS के लिए आए इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी।

बता दे कि WABetaInfo ने X पोस्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप नई गैलेरी से कैप्शन के साथ ऐल्बम सेंड करने वाले फीचर को देख सकते हैं। नई गैलेरी के वॉट्सऐप का लुक पहले से और ज्यादा मॉडर्न हो गया है। इस फीचर की मदद से यूजर एक बार में कई सारे फोटो और वीडियो को सेलेक्ट करके सेंड कर सकेंगे। नए फीचर की खास बात है।

सेलेक्ट किए गए मल्टिपल फोटो और वीडियो को सेंड करने से पहले यूजर्स को ड्रॉइंग एडिटर में नहीं जाना होगा। हालांकि, यूजर अगर चाहें, तो फोटो की एडजस्टमेंट के लिए कैप्शन बार के बगल में दिए गए एडिट आइकन को टैप कर सकते हैं।नए फीचर के आने से यूजर दो फोटो को भी ग्रुप करके कैप्शन के साथ सेंड कर सकते हैं। अपडेट से पहले यूजर्स को ऐल्बम के लिए कम से कम चार फोटो को एकसाथ ग्रुप करने की जरूरत पड़की थी। अब कैप्शन के साथ दो आइटम भी ऐल्बम की तरह ही दिखेगा। इससे यूजर्स को मीडियो कॉन्टेंट को शेयर और मैनेज करने में आसानी होगी। रिपोर्ट के अनुसार यूजर चैट्स लिस्ट में ऐल्बन डीटेल्स को प्रीव्यू भी कर सकते हैं। इससे यूजर एक बार में ऐल्बम में मौजूद आइटम्स को देख सकेंगे। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है। आने वाले हफ्तों में यह सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment