हीरालाल राठिया लैलूंगा
प्रेमी जोड़े ने चलती बस में पीछे वाली सीट पर बैठकर रोमांस कर रहा है । जिससे बस में बैठे अन्य यात्री शर्मशार हो गया। इस वीडियो को बस में बैठे एक यात्री ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
दिल्ली DTC बसों में भी लोग अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। प्रेमी जोड़े का यह वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DESIKALESHH नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, बताया गया है कि ये वीडियो दिल्ली DTC बस में सफर के दौरान की है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कपल पीछे बस की सीट पर बैठा हुआ है। जिसमें लड़के की गोद में उसकी प्रेमिका बैठी हुई है। दोनों बस में एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बांहों में भरे हुए है और खुलेआम सबके सामने रोमांस कर रहा है। वहीं, बस में आगे सीट पर बैठा एक अन्य यात्री पीछे चल रहे रोमांस सीन को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कपल की हरकत देख बगल वाली सीट पर बैठी एक महिला चुपचाप मुंह दूसरी तरफ फेरकर बैठी हुई है। वहीं, बस का कंडक्टर अन्य यात्रियों का टिकट काट रहा है।