फाँसी के फंदे पर झूल गयी युवती … सुसाईड से पहले व्हाट्सएप्प पर पोस्ट पर लिखा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240516 WA00192

डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

हिरालाल राठिया

नारायणपुर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। एक युवती ने फाँसी लगाकर जान दे दी । खाश बात यह है कि सुसाईड करने से पहले मृतिका ने व्हाट्सअप पर status अपलोड किया । उसने लिखा –

उसके बाद उसने अपने सोशल मीडिया के दोस्तो के लिए अलग से स्टेटस अपलोड करते हुए लिखा – कल मेरे pic को RIP करके स्टोरी डालिएगा फ्रेंड्स क्योंकि सुबह तक मैं मर जाऊंगी”

बताया जा रहा कि मृतिका ने आधी रात को स्टेटस अपलोड किया और सुबह वह एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिली । मृतिका का नाम खुशबू मिंज बताया जा रहा है । घटना की सूचना के बाद नारायणपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुँच गई है। बहरहाल यह अभी तक सस्पेंस बना हुआ है कि युवती ने आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया ?

R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment