
डेस्क खबर खुलेआम
40 वर्षी से अधिक समय से घरघोड़ा में आल स्टार क्लब के तत्वाधान में ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है घरघोड़ा के इडन गार्डन कि तरफ हरे भरे मैदान टाउन हाल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन के मुख्य अतिथि राधेश्याम राठिया ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा कि घरघोड़ा में क्रिकेट का शानदार आयोजन क्षेत्र जिला व प्रदेश के खिलाड़ियों के लिये प्रतिभा निखारने और दिखाने का अवसर देता है। खिलाड़ी अपना अच्छा खेल कर नगर और जिला के साथ प्रदेश और देश का नाम रौशन करें।

घरघोड़ा के स्टेडियम ग्राउंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ प्रति वर्ष नये खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिये ओपी जिंदल मेमोरियल क्रिकेट लीग आयोजन के लिये जेपीएल भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए साथ खिलाड़ियों को आयोजन समिति को शुभकामनायें दी।

नगरवासीयों कि मांग पर रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने मंच से घरघोड़ा में स्वमिंग पुल और जिम के लिये घोषणा किया।
आगे कहा कि घरघोड़ा में क्रिकेट मैच का आयोजन को उत्सव कि तरह मनाया जाता है

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिये महिलाएँ भी LIC में काम कर सकते है * बीमा सखी * बनकर 👉🏼कार्य करने के इच्छुक संपर्क करें – 7000397518
आज के आयोजन में पहला मैच DK स्पोर्ट रायगढ़ विरुद्ध RCA कि टीम के बीच मैच का शुभारम्भ किया गया। DKS ने पहले बल्लेबाजी कि सुरुवात किया।
आज के शुभारंभ कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि खिलाडी के साथ बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे।