महिला से गैंग रेप मामले में फरार नाबालिग आरोपी कि हुई मौत 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

पुसौर गैंग रेप मामले में फरार नाबालिग आरोपी की ओड़िसा के चाँटीपाली गांव में हुई मौत, दरअसल आरोपी पुलिस से बचने अपने मामा के घर जा कर छिपा था, उड़ीसा के रेंगाली थाना क्षेत्र में जहां रात में जंगली जानवर का शिकार करने के लिए बिछाए गये तार की चपेट में आने से हुई उसकी मौत हो गई है , पुलिस मौके पर पंहुच कर घटना स्थल का मौका मुआइना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा ले जाया गया है और आगे की जाचं में जुटी है,  आपको बता दें की रक्षाबंधन की रात रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र के कसाईपाली गाव में हुए इस मामले में पुसौर पुलिस ने एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को कल गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया था, बाकि आरोपियों की तलाश जारी है,घटना कुछ इस प्रकार थी कि बीते दिनांक 20/08//को पीड़िता उम्र 27वर्ष ने थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक 19/08/2024को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़कों ने पीडिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया,मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध 195/24 धारा 70(1),140(3), 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और पीड़िता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अब तक की विवेचना में 08आरोपियों की पहचान किया गया। जिसमे से 01नाबालिग एवम् 06बालिग़ आरोपियों को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया,न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया, मामले में पुलिस द्वारा पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया जहाँ पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है और मामले में अग्रिम विवेचना जारी है….   

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment