
डेस्क खबर खुलेआम
राजू यादव धरमजयगढ़
बड़ी खबर धरमजयगढ़ से निकल कर. सामने आ रही है जहां पर आज दोपहर 2 से 3 बजे के आसपास धरमजयगढ़ से पत्थलगांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर तेजपुर गांव के घाट के पास एक बड़ा हादसा हो गया। डीजल से भरा एक टैंकर असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गया और पलट गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
तेल लेने लोगों की उमड़ी भीड़,
वहीं इस हादसे के तुरंत बाद टैंकर से रिसाव शुरू हो गया, जिसे देख स्थानीय लोग तेल लेने के लिए मौके पर उमड़ पड़े। लोग बाल्टी, बोतल और अन्य बर्तन लेकर टैंकर से गिर रहे ईंधन को इकट्ठा करने लगे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासन को मौके पर नहीं पहुंच सके थे।

बड़ा हादसा टला, विद्युत आपूर्ति बंद
टैंकर के बिजली के खंभे से टकराने के कारण क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति एहतियातन बंद कर दी गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा विस्फोट नहीं हुआ, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया और टैंकर को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बहरहाल स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को सुचना दे दिया गया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे दुर्घटनास्थल पर न जाएं और किसी भी तरह के जोखिम से बचें। वहीं रैरूमा चौकी पुलिस ने टैंकर चालक और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।