

desk khabar khuleaam


हीरालाल राठिया
एसडीओपी धर्मजयगढ़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचकर जाँच में जुटे
घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में लाश मिलने से सनसनी मच गई है लाश में चोट के निशान दिखाई दे रहा है. ग्रामीणों कि सुचना पर घरघोड़ा पुलिस मौके के पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।

मामले कि गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंच गये है पुलिस टीम के साथ और शव को देखते हुए सभी पहलुओं में बारीकी से पड़ताल करते हुए जाँच में जुट गये है।

मृतक का नाम ओमप्रकाश गोंड उम्र लगभग 50 निवासी कोरबा थाना बालको क्षेत्र का बताया जा रहा है जो औरामुड़ा में रह कर ठेकेदार के अंदर राज मिस्त्री का काम करता था।
प्रथम दृटिया हत्या प्रतीत हो रहा है पुलिस कि जाँच के शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक के साथ बेटा बहु साथ में रहते थे लेकिन सुबह जब गाँव वालों ने घर के सामने परछी में मृतक के शव को देखा तो ग्रामीणों में सनसनी मच गया।

वही मृतक के बेटा बहु कही नहीं दिखने पर नहीं दिखे इसलिए गाँव वालों द्वारा बेटे बहु द्वारा बुजुर्ग कि हत्या कर भागने कि आशंका ब्यक्त कि जा रही है।

