पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने रायगढ़ एसपी का लिए चार्ज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240207 WA0034

चार्ज – डेस्क खबर खुलेआम

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

निवर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार पुष्प गुच्छ देकर किए नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक का स्वागत

IMG 20240207 WA0036

4 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर से भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना/स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है । आदेश के तहत जिला रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार (भापुसे- 2010) को पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार के पद पर तथा जिला कांकेर के पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल को पुलिस अधीक्षक, जिला रायगढ़ नियुक्त किया गया है । पदस्थापना आदेश के परिपालन में आज नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल (भापुसे- 2014) द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार से जिले का पदभार लिया गया ।

कल रात रायगढ़ पहुंचे पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल आज दिनांक 07.02.2024 को सुबह पुलिस कार्यालय पहुंचे । सशस्त्र जवानों ने उन्हें सलामी दी जिसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा कक्ष में नए एसपी दिव्यांग कुमार पटेल का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया और जिले का कार्यभार सौंपा गया । पदभार ग्रहण करने बाद एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल जिले के पुलिस अधिकारियों से सौजन्य भेंट कर कानून व्यवस्था की जानकारी ली गई । श्री दिव्यांग कुमार पटेल वर्ष 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है । श्री दिव्यांग कुमार पटेल एकेडमी से पासआउट कर करीब डेढ़ वर्ष तक एडिशनल एसपी बीजापुर तथा एक साल तक एसपी बीजापुर रहे और राज्य के जिला महासमुंद, कोंडागांव, बेमेतरा और जिला कांकेर में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दिये हैं । श्री दिव्यांग कुमार पटेल मूलत: ग्राम कठलाल जिला अहमदाबाद (गुजरात) के रहने वाले हैं ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment