हेडमास्टर ने महिला बीईओ का गला दबाया , वीडियो हुआ वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

रायपुर के अभनपुर में महिला बीईओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दफ्तर में अन्य लोगों के मौजूदगी में प्रधान पाठक ने महिला बीईओ की गला दबाने की कोशिश की है। थाना में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है। चूंकि अपराध जमानती था इसलिए हेड मास्टर को थाने से जमानत दे दी गई।बताया जा रहा है कि, सोमवार को परसदा गांव स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल के हेड मास्टर राजन बघेल अपने CR में श्रेणी की मार्किंग कराने के लिए BEO के ऑफिस पहुंचे थे। इस दौरान वो काम के लिए बीईओ धनेश्वरी साहू पर दबाव बनाने लगे।

जिसे लेकर विवाद हो गया। राजन बघेल को स्टाफ कमरे के बाहर ले जाकर पानी पिलाया। कुछ देर बाद वो वापस अंदर आ गए। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, हेड मास्टर राजन बघेल बीईओ कार्यालय में उससे घुसकर मारपीट की और गला दबाया।VIDEO हुआ वायरलवीडियो में दिख रहा है कि, हेडमास्टर राजन की BEO धनेश्वरी के साथ बहसबाजी हुई।

इसके बाद गुस्साए प्रधान पाठक ने बीईओ कक्ष में हाथापाई करते हुए महिला बीईओ की गला दबा दिया। कार्यालय के स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाते हुए प्रधान पाठक को बाहर ले गए। यह पूरी घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment