दामाद कि परछी में टंगी मिली लाश , क्षेत्र में मची सनसनी

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खबर खुलेआम

संलग्न कर्ता राजू यादव धर्मजयगढ़

कापु थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है जिसमे घर के परछी में एक युवक कि टंगी हुई लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई है घटना कापू क्षेत्र के अलोला गांव कि है जहाँ घर के परछी में रस्सी से टंगी हुई एक युवक कि लाश मिली है। मृतक की पहचान राजेश नाग मूलतः कोरबा जिले का निवासी के रूप में हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेश नाग विगत एक माह से अपनी ससुराल – कापू थाना क्षेत्र के अलोला गांव में निवास कर रहा था। युवक कि बीते रात्रि लगभग 9 बजे के आसपास युवक ससुराल में घर में लगे बांस के म्यांर में गमछे के सहारे लटकी हुई मिली ।

जब परिजनों ने उसे फंदे पर झूलते देखा तो परिजनों में मातम पसर गया , घटना कि सुचना आग कि तरह पुरे गॉव में फैल गई जिससे पुरे गॉव में सनसनी मच गई । परिजनों ने घटना की सूचना कापू पुलिस को दी गई।

परिजनों कि सुचना पर कापू पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। वहीं प्रारंभिक जांच में मौत का कारण अज्ञात है पुलिस हत्या और आत्महत्या मानकर हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment