---Advertisement---

सचिव और रोजगार सहायक पर पंचायत के जनप्रतिनिधि लगा रहे गंभीर आरोप

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

लैलूँगा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत झगरपुर में झूठे विकास कार्यों के नाम पर मूलभूत राशि के लाखों रुपए आहरित किये जाने का मामला सामने आ रहा है। ग्राम पंचायत झगरपुर के ग्रामीणों ने अपने नाम का खुलासा न करने की शर्त पर बताया कि झगरपुर के कई मोहल्ले में नाली निर्माण, पानी टंकी निर्माण, नहानि घर निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण एवं कई अन्य विकास कार्यों के नाम पर मूलभूत राशि के लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं। जहाँ आम जनता के साथ मिल कर पारदर्षिता के साथ विकास कार्यों को आगे बढ़ना चाहिए वहीं ग्राम सभा के नाम पर सिर्फ कागजों पर ग्राम सभाएँ की जाती हैं, ऐसे में जनता न तो सच्चाई जान पाती है और न ही विकास कार्यों की जानकारी ले पाती है। ग्राम पंचायत झगरपुर के किसी भी मोहल्ले में न ही नाली निर्माण किया गया, न ही पानी टंकी बनाया गया, न ही नहानि घर बनाया गया, न ही तालाबों का सौंदर्यीकरण किया गया और न ही अन्य विकास कार्य किया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रत्येक वर्ष का ऑनलाइन के माध्यम से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इन सभी विकास कार्यों के नाम पर लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं। ज्ञात हो कि पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 49 के अंतर्गत ग्राम पंचायत को मूलभूत कार्यों को संपादित करने का दायित्व सौंपा गया है, जनसंख्या वर्ष 2011 के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत को मूलभूत की राशि दी जाती है, जिससे कि ग्राम पंचायतों में मूलभूत सेवाओं का ग्रामवासियों को लाभ मिल सके। किंतु ग्राम के सेवकों द्वारा नियमों से हट कर विकास कार्यों के नाम पर पैसे निकाल लिए जाते हैं। ये विकास कार्य केवल कागजों पर देखी जा सकती है, जबकि हकीकत कुछ और ही है, ऐसे में ग्रामवासी सरकार के सभी योजनाओं एवं सेवाओं से वंचित रह जाते हैं। अब सवाल यह है कि ग्राम पंचायत झगरपुर की सरपंच श्रीमती भारती राठिया, पंचायत सचिव श्री मनकेश्वर राठिया एवं रोजगार सचिव श्रीमती प्रतिमा प्रधान द्वारा बिना किसी निर्माण कार्यों के विकास के नाम पर लाखों रुपए कैसे निकाले जा रहे हैं? क्या ग्राम पंचायतों में किसी प्रकार के निर्माण कार्यों के पश्चात ग्रामीण विकास अधिकारी द्वारा उन कार्यों का निरीक्षण नहीं किया जाता या जानबुझकर पैसों के लालच में अधिकारी अपनी आँखे मूंद लेते हैं। अगर मामले की जाँच की गई तो और भी तथ्य सामने आयेंगे।*इनका कहना*- सरपंच पति ललित राठियासचिव और रोजगार सहायक द्वारा अग्रिम चेक में साइन करवा के रखते है । जब पैसा निकलते है। तो नही बताते जिसका शिकायत उच्च अधिकारियों को मेरा द्वारा पत्र के माध्यम से किया गया है। विगत 4 सालो से कोई सामान्य सभा की बैठक भी नही किया गया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment