
डेस्क खबर खुलेआम
ग्राम पंचायत के विकास और विनाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है पंचायत के जनप्रतिनिधि और शासन कि ओर से न्युक्ति पंचायत सचिव ।
घरघोड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुडूमकेला के ग्रामीण ने सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि सचिव पंचायत में कभी कभी आते है पंचायत में नहीं बैठते। जिसके कारण छोटे छोटे कार्यों के लिये भटकना पड़ रहा है विकास कार्य पुरी तरफ ठप्प हो गया है। पंचायत के लोगों के जाति निवास, जन्म मृत्यु प्रणाम पत्र , अपार आई डी बनाने में छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है जैसे अन्य शासन कि सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। स्कूल के पीछे बाजार में साफ सफाई नहीं होने कि वजह से कचरे का ढेर लग गया है सभी तरफ गंदगी फ़ैल गई, संक्रमण का खतरा बन गया है।
कुडूमकेला के ग्रामीणों कि मांग है कि जल्दी से जल्दी ऐसे निष्क्रिय सचिव को अन्यत्र ट्रांसफर करते हुए नये सचिव कि नियुक्त कि जाए।