

रायगढ़ -घरघोड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम सब्जी से भरी पिकअप और स्कूटी भिड़ने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, उसके जख्मी साथी को अस्पताल में भती कराया गया है। पिकअप को छोड़कर आरोपी चालक भाग निकला। बेलगाम रपत्तार के कहर का यह मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के कोटरीमाल के पास पिकअप BR 26 GA 9244 ने की स्कूटी CG 13 AU 6598 को ठोकर मारा । ठोकर से स्कूटी सवार 1 की मौत साथ के घायल होने की जानकारी मिली है
बताये अनुसार स्कूटी में सवार मोहन राठिया ,चैतराम राठिया घरघोड़ा की तरफ से घर की तरफ जा रहे थे उसी दौरान कोटरीमाल चौक के पास पिकअप BR 26 GA 9244 ने ने स्कूटी को ठोकर मार दिया , पिकअप के ठोकर सेस्कूटी सवार मोहन राठिया 45 वर्ष निवासी कोनपारा की मौके पर मौत हो गई वही साथी चैतराम राठिया कोनपारा घायल हो गया जिसका घरघोड़ा हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है । घरघोड़ा पुलिस ने शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है घरघोड़ा पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है वाहन चालक पर कार्यवाही करते हए आगे की कार्यवाही में जुट गई है
