

डेस्क खबर खुलेआम

गरियाबंद। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरपंच प्रत्याशी कुसुमा चंद्राकर की मौके पर ही मौत होने की जानकारी सामने आई है । बताये अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचलते हुए घटना स्थल से फरार हो गया। यह हादसा देवभोग थाना क्षेत्र में हुआ, जहां सरपंच पद की उम्मीदवार कुसुमा अपने पति देवानंद चंद्राकर के साथ बाइक पर सवार होकर ओडिशा की तरफ जा रही थीं। उसी समय यह सड़क हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार, जब कुसुमा और उनके पति मोड़ पर पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार ट्रक विपरीत दिशा से अचानक आ गया।

ट्रक को देख बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई। इसी बीच, ट्रक ने कुसुमा को कुचलते हुए घटनास्थल से गुजर लिया। हादसे में कुसुमा की मौके पर ही मौत हो गई।

कुसुमा कोड़की पारा पंचायत में सरपंच पद की उम्मीदवार थीं। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और बीएएनएस की धारा 281, 106(1) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।


