



डेस्क खबर खुलेआम
धरमजयगढ़ के कापू रोड़ विदेशी मदिरा दूकान के मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा जिसमे भैस लेने जा रहा युवक को दो बाईक सवार ने चलते युवक को ठोंकर हादसे में सोनू यादव निवासी बांसजोर थाना धरमजयगढ़ का बयां पैर छती ग्रस्त होकर चेहरे एवं कान को गंभीर चोटें आई है,बाईक नंबर CG13 AK 0688 में सवार थे दोनों बाईक सवार युवक के चेहरे नाक हाँथ पर चोट लगे है

भयंकर चोट मौके पर पत्रकार रोहित कुमार चौहान ने आपातकालीन 112 को सूचना पदेने पर देरी ना करते हुए 112 आपातकालीन की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया!


