Advertisements
एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस की त्वरित कार्यवाही ....
कल दिनांक 18 फरवरी को थाना घरघोड़ा में एक 18 वर्ष से कम आयु की बालिका द्वारा अस्पताल में स्वस्थ शिशु को जन्म देने की सूचना तहर्रिर के माध्यम से मिली । प्राप्त तहरीर को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्काल महिला विवेचक एवं स्टाफ को लेकर अस्पताल पहुंचे । महिला विवेचक द्वारा बालिका से पूछताछ कर कथन लिया गया जिसमें बालिका बताई की सितंबर 2022 को गणेश विसर्जन कार्यक्रम में विजय कुमार मांझी नाम का लड़का बैंड बजाने उनके गांव आया था जिससे जान परिचय हुआ । उसके बाद से विजय इसके गांव आना-जाना कर मेल जोल बढ़ाया । कुछ दिनों बाद विजय शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर अपने साथ अपने गांव ले गया और शारीरिक संबंध बनाया । बालिका विजय मांझी को शादी करने कहती थी तो विजय शादी से टाल मटोल करता रहा पिछले दिनों बालिका अस्पताल में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दी । विजय मांझी बालिका को नाबालिक जानते हुये उसके साथ शारीरिक स्थापित किया । घरघोड़ा पुलिस मामले में संवेदनशीलता बरतते हुए आरोपी विजय मांझी पर दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध कायम किया गया । तत्काल थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए स्टाफ के साथ रवाना हुए । आरोपी विजय कुमार मांझी फरार होने की फिराक में था जिसे कुडूमकेला, घरघोड़ा के पास हिरासत में लेकर थाना लाया गया । आरोपी से पूछताछ कर संगीन धारों में गिरफ्तार कर घरघोड़ा न्यायालय पेश किया गया, जहां आरोपी का जेल वारंट जारी होने पर आरोपी विजय कुमार मांझी (22 साल) को घरघोड़ा पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया है । एसपी दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन पर महिला संबंधी अपराध में त्वरित कार्यवाही में निरीक्षक शरद चन्द्रा उप निरीक्षक करमूसाय पैकरा महिला उप निरीक्षक दीपिका निर्मलकर एएसआई विल्फ्रेड मसीह आरक्षक उधो पटेल महिला आरक्षक रश्मि तिर्की का विशेष योगदान रहा है ।