निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर ने 6 साल की मासूम बालिका को दिलाया न्याय , बलात्कार के आरोपी को मिला आजीवन कारावास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
Screenshot 2024 02 04 20 31 30 94 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

थाना अम्बागढ़ चौकी का मामला

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

अपर सत्र न्यायाधीश(पॉस्को ) राजनांदगाव का दंडादेश

महिला संबंधी अपराधों को।लेकर संवेदनसील निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर ने 6 साल की मासूम को न्याय दिलाया है आपको बता दे कि
लगभग 3 साल पहले नवंबर 2020 मे छः वर्षीय पीड़िता अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी, अभियुक्त ने पीड़िता को जाम देने का लालच देकर अपने घर बुलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर उसके साथ बलात्कार की घृणित घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की सहेलियों ने घटना की जानकारी पीड़िता की चाची को दी। चाची अभियुक्त के घर गई जहाँ पीड़िता दरवाजे पर ख़डी थी, पूछने पर उसने पूरी घटना बताई, जिस पर तत्काल पीड़िता को प्राथमिक इलाज मुहइया करवा अभियुक्त के विरूद्ध 376आईपीसी और 4,6 पॉस्को एक्ट की fir लिखी गई। सम्पूर्ण विवेचना तत्कालीन थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने पूरी कर अभियुक्त के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर माननीय न्यायालय मे चालान पेश हुआ , जहाँ विशेष लोक अभियोजक परवेज अख्तर दने पैरवी की । जहाँ अपर सत्र न्यायालय ने अभियुक्त को दोष सिद्ध करार दिया गया। और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment