
डेस्क खबर खुलेआम
हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता के हुजूम में गाजे – बाजे के साथ निकाली गई रैली
नामांकन रैली में उमड़ा जन शैलाब
घरघोड़ा / नामांकन का दौर शुरू हो गया है और नगर की राजनीती गर्मा गई है। आज रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशियों ने अपना घरघोड़ा एसडीएम के पास अपना नामांकन दाखिल किया गया।

आज सांसद राधेश्याम राठिया के नेतृत्व में कारगिल चौक बस स्टैंड से लेकर जय स्तंभ चौक तक भव्य रैली निकाली गई साथ सांसद राधेश्याम राठिया के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष अरुणधर दीवान जिला प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा शकील अहमद जिलाध्यक्ष मंत्री जनेश्वर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष नरेश पंडा, राजेंद्र ठाकुर , मंडल अध्यक्ष राजेश पटेल,राजेश बेहरा के साथ भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील सिंह ठाकुर के साथ 15 वार्डो के पार्षद प्रत्यासी और नगर व क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा –
रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के मजबूत उम्मीदवार सुनील ठाकुर और वार्ड पार्षदों के पक्ष में वोट मांगा।सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा, “हमारे नगर विकास के लिए यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण है। सुनील ठाकुर एक सक्षम और मेहनती नेता हैं, जो जनता की समस्याओं को समझते हैं और उनका समाधान करना जानते हैं। मैं अपील करता हूँ कि आप सभी अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्ड के भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दें, ताकि हमारे नगर पंचायत में विकास की नई दिशा दी जा सके।”उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव केवल एक पद के लिए नहीं, बल्कि पूरे नगर पंचायत के उज्जवल भविष्य के लिए है। उनके अनुसार सुनील ठाकुर के नेतृत्व में नगर पंचायत में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो सकता है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील सिंह ठाकुर ने कहा –
अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुनील सिंह ठाकुर ने जयस्तंभ चौक में जनता से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी विष्णु देव साय ओपी चौधरी ,राधेश्याम राठिया और अरुण धर दीवान के मार्गदर्शन में नगर में रुके हुए विकास के पाहियों को दुगुनी रफ़्तार मिलेगी नगर को आधुनिक शहर के तर्ज पर विकसित करने का हर संभव प्रयास करूँगा। गांव का बेटा हुँ एक बार सेवा का अवसर देवे

सांसद की इस अपील ने स्थानीय जनता में उत्साह पैदा किया है, और अब भाजपा कार्यकर्त्ता इस चुनावी मुहिम के प्रति और भी जागरूक हो गए है और कार्यकर्त्ताओं ने भाजपा को जिताने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है