सड़क में बने गड्ढे हुए जानलेवा , जिम्मेदार है बेपरवाह

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240225 WA00292

डेस्क खबर खुलेआम – सुरेन्द्र डनसेना

रायगढ़ जिले के अंतर्गत भूपदेवपुर दर्री राजपुर और किरितमाल गांव है जिसको नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है जिसमे गड्ढे पड़ चुके है ये गड्ढे साल भर से ऐसे ही है विभाग को इसकी कोई सुध नही है शायद विभाग कोई दुर्घटना का इंतज़ार कर रहा हो या जानकारी नही होने के कारण आंख मूंद के बैठा हो । दर्री चौक में पहला एवं किरितमाल के पास दूसरा गड्ढा है जिसको देख कर भी अनदेखा किया जा रहा है

आपको बताना चाहेंगे कि भूपदेवपुर के समीप ही उद्योग स्थापित है जिसमे आस पास के सैकड़ो वर्कर है जो रात को इसी मार्ग से काम पर आते जाते रहते है । क्षतिग्रस्त हुए सड़क को साल भर से ज्यादा हो गया है अभी तक मरम्मत का बीड़ा विभाग द्वारा नही उठाया गया है। इस मार्ग में भारी वाहनों का भी आवागमन होता है कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है देखते है अब विभाग कब तक मौन बैठे रहता है

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment