ओडिसा से लाई जा रही 136 बोरा अवैध धान पुलिस ने किया जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20240128 WA0055

Desk khabar khuleaam ( lailunga )

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

27 जनवरी की रात थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक मोहन भारद्वाज को ग्राम भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मुडापारा नारायणपुर का करन यादव उड़ीसा से ट्रैक्टर में धान लेकर कोड़ामई के रास्ते गांव आ रहा है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हमराह स्टाफ के साथ कोड़ामई रास्ते पर नाकेबंदी कर संदेही को ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 एल. ए. 0806 में धान लाते हुए पकड़े । ट्रैक्टर में 40-40 किलो के 136 बोरी धान कुल वजन 54 क्विंटल का रखा हुआ मिला । पूछताछ पर वाहन चालक *करन यादव पिता पितांबर यादव उम्र 19 साल निवासी मुडापारा ने उड़ीसा से धान लाना स्वीकार किया । थाना प्रभारी द्वारा अनावेदक ट्रैक्टर चालक करन यादव पर धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर अनुविभागीय अधिकारी लैलूंगा के न्यायालय में इस्तगाशा पेश किया गया है और पृथक से खाद्य विभाग को सूचना दी गई है ।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment