डेस्क खबर खुलेआम गणेश भोय तमता l मोटर खराब बालाझर, तमता में दो हपतो से पीने का पानी के लिऐ भटक रहे लोग lजानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तमता में इन दिनों तेज धूप की मार के साथ साथ पीने का पानी के लिऐ लोग भटक रहे हैं lआपको बता दे कि तमता में लोगों के पीने का पानी के लिए सासन ने नल जल योजना का शुरुवात की गई है लेकीन कुछ जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं lइन दिनों एक सप्ताह से तमता में नल जल का मोटर खराब होने से गांव में जल संकट गहरा गया है ऐसे में लोग जहा तहा का पानी पीने को मजबूर हैं lमनीष शर्मा , शिव शर्मा , रमेश यादव,ने बताया कि तीन दिन पहले मोटर लगाने व लेबर खर्च बोल कर 50,100 रु भी चंदा किया गया था मगर कोई फायदा नहीं हुआ है ग्राम में लगे पानी टंकी में लगभग 2 किलो मीटर से पानी का सप्लाई की जाती है और 1 साल में पांच बार मोटर खराब और गांव में दो मोटर है मगर दोनो खराब है इसी तरह ग्राम पंचायत बालाझर में पटेल पारा स्थित पानी टंकी का मोटर 15 दिनों से खराब है इसके लिऐ भी वहा के लोग भारी परेशान हैं l
दो हपतो से पीने का पानी के लिऐ भटक रहे लोग
Previous Articleसड़क किनारे खड़ी ट्रेलर वाहन की चोरी , वाहन चोर को भेजा जेल
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment