ठंडी में गर्मी – महापौर के लिये कुलदीप नर्सिंग का नाम आया सामने , शहर की राजनीती गरमई …. पार्टियों का बिगडेगा समीकरण … जाने कौन है कुलदीप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डेस्क खबर खुलेआम

निगम निकाय के लिये चुनाव आयोग के द्वारा आरक्षण प्रक्रिया पुरी करते ही प्रदेश में राजनीती गर्मा गई है बता दे की रायगढ़ नगर पालिका निगम महापौर पद के लिये एससी के लिये आरक्षित किया गया है चुनाव आयोग ने आज घोषणा की है-जिसके बाद से ही दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी में दावेदारों की दावेदारी सोशल मीडिया में देखने को मिल रही है।ऐसा ही एक नाम रायगढ़ नगर पालिका निगम महापौर पद के लिए कुलदीप नर्सिंग का नाम सामने आ रहा है, बता दे की विगत कई वर्षो से सामाजिक कार्यों में जुड़ कर समाज सेवा कर रहे है।

जमीनी नेता गरीबों के सुख दुख के साथी सब्जी मंडी संघ के अध्यक्ष कुलदीप नर्सिंग का नाम सामने आने से शहर की राजनीती में गर्माहट आ गई है। कुलदीप नर्सिंग के साथ युवाओं की एक बड़ी टीम के जरूरतमंदों के लिए जन सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है। इन्हें शहर में कई बार गरीब और जरूरतमंदों को अस्पताल में सहयोग करते देखे गया है यहां तक की दवाई के लिए पैसा भी देते देखे गए हैं। उनकी दावेदारी से दोनों को राष्ट्रीय पार्टी में समीकरण बिगाड़ते देखा जा रहा है-वहीं जानकारों की माने तो कुलदीप नर्सिंग एक सशक्त दावेदार होंगे।इन्हें शहर के युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों का भी आशीर्वाद है।अभी इतवारी बाजार ऑक्सी जोन वाले मामले को लेकर रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के कार्यालय में सब्जी मंडी के फुटकर व्यापारीयों द्वारा विरोध करने के लिए पहुंच गए थे, उनको मनाने में कुलदीप नर्सिंग का नाम सामने आ रहा है। कुलदीप के सहयोगी आचरण के कारण शहर के ब्यापारी वर्ग और दिहाड़ी कमाने वाले मजदूरों का एक तरफा समर्थन करने की बात अतिश्योक्ति नहीं होगी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment