तामस्कर परिवार की बहु शुभदा के निधन पर सांसद राधेश्याम ने जताया शोक , घर पहुंच कर दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21

desk khabar khuleaam

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

रायगढ़ जिले में आरएसएस के आधार स्तम्भ रहे स्व पी के तामस्कर परिवार कि बहु श्रीमती शुभदा तामस्कर का 19 अगस्त को निधन हो गया था । आज रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया निवास स्थान पहुंचकर श्रीमती सुभद्रा तामस्कर के निधन पर गहरा दुख ब्यक्त करते हुए मृत आत्म को श्रद्धांजलि अर्पित किया. शोककुल परिवार को ढाढ़स बंधाया है।

बता दे कि श्रीमती शुभदा तामस्कर ने बाल मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर में लंबे समय तक अध्यापन कार्य किया। उन्होंने चक्रधर बाल सदन एवं चाइल्ड वेलफेयर कमिटी से जुड़कर भी अपनी सेवाएं दी। वे संस्कार भारती एवं भारतीय जनता पार्टी की भी सक्रिय सदस्य रहीं। वे अपने पीछे 2 पुत्रों एवं 1 पुत्री के नाती पोतों सहित भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गईं।

R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment